
Weather Update: MP में 29 दिसंबर से रात के तापमान में आएगा 4 डिग्री उछाल, आज लेह में बर्फबारी, श्रीनगर में बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7/8 तो जबलपुर में 6/7 डिग्री के बीच झूल रहे हैं। भोपाल इंदौर में 10/11 डिग्री तापमान चल रहा है।
वेदर रिपोर्ट के अनुसार 29 दिसंबर से मध्य प्रदेश में रात के तापमान में 4 डिग्री उछाल आ सकता है, जब दक्षिणी हवाओं का असर तेज हो जाएगा लेकिन दिन में तापमान लगभग 26/27 डिग्री ही रहेगा।
उत्तर पूर्व भारत में कोहरा आज सिमट कर बिहार और बंगाल तक सीमित रह गया है। आंशिक असर यूपी के पूर्वी और मध्य प्रदेश के उत्तर- पूर्वी भाग तक है, जो दोपहर तक खत्म हो जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भारत के लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक छाया हुआ है। इससे लेह में बर्फबारी होगी और श्रीनगर में बारिश की संभावना है, जबकि हिमाचल और उत्तराखंड में गहरे बादल छाएंगे जहां हल्की बारिश हो सकती है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में लेह में लगातार तेज बर्फबारी हो सकती है।





