Weather Update: बंगाल की खाड़ी का चक्रवात उलटे पाँव लौटा, MP हुआ बारिश से सुरक्षित
कश्मीर और लद्दाख में आज बर्फ़बारी
दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट
भारत की पूर्वी दिशा से एक साथ दो चक्रवात आ रहे थे, इसमें बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात अचानक अपनी दिशा बदलते हुए उलटे पाँव लौट रहा है। इससे मध्य प्रदेश में माह के अंतिम दिनों में जो सम्भावना बारिश की बन रही थी वह धूमिल हो गई। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में आज बारिश की सम्भावना रहेगी। लेकिन दक्षिण के सभी राज्यों सहित महाराष्ट्र में अभी बारिश और रूप दिखाएगी।
दूसरी ओर चायना के समुद्र तक आ चुका चक्रवात अब पूर्वी की ओर बहने से कमज़ोर हो गया है, इससे अब भारत की पश्चिमी हवाओं को उत्तर भारत में पैर ज़माने का मौका मिलेगा और ठण्ड की चमक दिवाली से बढ़ने लगेगी।
इस सप्ताह प्रमुख राज्य और शहरों के तापमान इसा प्रकार रहेंगे –
शहर अधिकतम न्यूनतम
इंदौर 31 17
भोपाल 31 17
अहमदाबाद 36 21
जयपुर 32 18
चेन्नई 32 26
कोचीन 30 23
हैदराबाद 29 19
मुंबई 31 21