Weather Update:
MP में अब गर्मी का बढ़ता रूप बादलों संग उमस से शुरू होगा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में बादलों का आवागमन जारी रहेगा। इसी के साथ ही गर्मी का आलम उमस के साथ रहेगा। अगले सप्ताह तक अधिकतम पारा 36 से बढ़कर 40-41 होने लगेगा। जबकि न्यूनतम पारा 23 से 27 डिग्री होगा और निमाड़ में 30 डिग्री तक हो जायेगा। बारिश की सम्भावना भी बनी रहेगी।
राजस्थान में बादल हैं जिससे कहीं कहीं वर्षा की सम्भावना, आंधी और तेज़ हवाओं के साथ रहेगी। देहली में भी फिर से बादल छाएंगे। अगले तीन दिन में यहाँ बारिश भी हो सकती है। महाराष्ट्र के पूर्वी इलाके और मध्य प्रदेश के दक्षिण -पूर्वी इलाके में बारिश की सम्भावना रहेगी।
कश्मीर में बादल छाएंगे। पांच दिन बाद से एक बार फिर बादलों का घेरा कश्मीर में बारिश दे सकता है। हिमाचल प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों में बादल बारिश की सम्भावना बनेगी।
दक्षिण में केवल केरल में ही इस सप्ताह कभी कभी बारिश की सम्भावना रहेगी।