
Weather Update: अब सीधी हवाएं पूर्व से पश्चिम की ओर, MP के दक्षिण -पश्चिम भाग में रहेगा बारिश का जोर
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर -पूर्व की हवाएं अब पूर्व से सीधे पश्चिम की ओर बहने लगी हैं। खासकर बंगाल, बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के दक्षिण भाग से बादल होते हुए पाकिस्तान के दक्षिण भाग में भारी वर्षा कर रहे हैं। जबकि पूर्वी हवाओं के ऊपरी भाग से बादल राजस्थान आकर उत्तर पश्चिम की ओर भी उठ रहे हैं जहां पश्चिमी बादलों संग जुड़कर वें कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली की ओर रुख कर रहे हैं। आज दिल्ली में शाम तक वर्षा संभावित है। हिमाचल, उत्तराखंड, लद्दाख के लेह और कश्मीर में अचानक तेज बारिश बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हो सकती है। भूस्खलन का खतरा बना रहेगा।
मध्य प्रदेश में आज पश्चिमी भाग में दोपहर तक बादल छाए रहेंगे। इंदौर, खंडवा,बुरहानपुर, खरगोन,सेंधवा, धार,झाबुआ, मंदसौर, नीमच आदि में बारिश की संभावना बनी रहेगी। दोपहर बाद यहां धूप भी खिल सकती है और शाम तक फिर से बादल सक्रिय हो सकते हैं। दोपहर बाद प्रदेश के पूर्वी दिशा से लेकर दक्षिणी भाग तक बारिश की संभावना रहेगी, जबलपुर, होशंगाबाद, पिपरिया, इटारसी आदि स्थानों पर बारिश होगी।
संपूर्ण महाराष्ट्र में बारिश का दौर चल रहा है, यहां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बादलों की आवक मिल रही है। अलावा गुजरात के उत्तर – पश्चिमी भाग में आज भारी बारिश की संभावना है। जबकि शेष गुजरात में भी बारिश का असर रहेगा
भारत के दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से बादलों की आवक मिलेगी। पूर्वी हवाओं का प्रभाव अब बंगाल की खाड़ी में बढ़ेगा। अंडमान, पोर्ट ब्लेयर में बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में भी बारिश की संभावना रहेगी।





