Weather Update:पूर्वी हवाओं पर पश्चिमी हवाओं का दबाव भारी, कई राज्यों में आकस्मिक वर्षा का योग, MP में 4 दिन तक चलेगा धूप-छांव का खेल

दिल्ली में बारिश के बाद 7 जून से फिर बढ़ेगा तापमान

428

Weather Update:पूर्वी हवाओं पर पश्चिमी हवाओं का दबाव भारी, कई राज्यों में आकस्मिक वर्षा का योग, MP में 4 दिन तक चलेगा धूप-छांव का खेल

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में पूर्व और पश्चिम हवाओं का टकराव है। पश्चिमी हवाएं बलवती होकर उत्तर से दक्षिण तक प्रहार कर रहीं हैं, जबकि पूर्वी हवाएं केवल दक्षिण राज्यों तक सीमित है जो तमिलनाडु और केरल से पश्चिम की ओर बह रहीं हैं। भारत के शीर्ष पर अब भी चक्राकार बादल हैं जो आज लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हिमपात करेंगे। इसके अलावा उत्तरी राजस्थान, आंशिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तक ये बारिश करेंगे। दिल्ली में तीन दिन की बारिश के बाद फिर से तापमान 7 जून के बाद 43/44 डिग्री तक जा सकता है।

इधर पश्चिमी बादलों का बहाव गुजरात के पूर्वी भाग से लेकर मध्यप्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रा, उड़ीसा, बिहार, तक चल रहा है। आज बंगाल, आसाम, अरुणाचल, मेघालय में फिर भारी बारिश के आसार हैं।

मध्य प्रदेश में बादल पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर अग्रसर है। अचानक वर्षा के योग कहीं भी बन सकते हैं। धूप छांव का खेल भी चलेगा। अगले 4 दिन तक यही क्रम चलते रहने की संभावना है। तेज बारिश की संभावना अब 15 जून से लग रही है।