

Women World Cup 2025 : महिला वर्ल्ड कप का कार्यक्रम और तारीखों की घोषणा, इंदौर समेत भारत के 4 शहरों में मैच खेले जाएंगे!
Mumbai : महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच भारत के चार शहरों में खेला जाएगा। पहला मुकाबला 30 सितंबर को और फाइनल 2 नवंबर को रखा गया है। भारत की मेजबानी में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 के वेन्यू और तारीखों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने तय कर दिया है। 30 सितंबर से यह टूर्नामेंट शुरू होगा और 2 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत के चार और श्रीलंका के एक शहर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया अभी महिला वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है।
पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी और उसके सभी मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले होंगे। भारत 12 साल बाद महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। अभी ऑस्ट्रेलिया इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन है। 2022 में न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर जीता था।
आईसीसी ने बताया कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारत में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम, इंदौर के होल्कर स्टेडियम और विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच रखे गए हैं। इस वेन्यू पर केवल पाकिस्तान के मुकाबले होंगे। 30 सितंबर को वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले में भारत शामिल रहेगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। अभी यह तय नहीं हुआ है कि भारत के सामने कौनसी विरोधी टीम होगी।
सेमीफाइनल-फाइनल यहां होंगे?
महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी या कोलंबो में 29 अक्टूबर को रखा गया है। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में गया, तो मैच कोलंबो में होगा नहीं तो गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को रहेगा और बेंगलुरु में खेला जाना है। भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचा तो दूसरे सेमीफाइनल में खेलेगा। खिताबी मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में प्रस्तावित है। पाकिस्तान के फाइनल में जाने पर ही कोलंबो में यह मुकाबला होगा नहीं तो बेंगलुरु ही मेजबानी करेगा।
2025 ICC Women’s Cricket World Cup schedule 𝐑𝐄𝐕𝐄𝐀𝐋𝐄𝐃!
Read more ➡ https://t.co/myj2Gfamkv pic.twitter.com/zl3IYWC2e6
— ICC (@ICC) June 2, 2025
महिला वर्ल्ड कप में कौनसी टीमें हिस्सा लेंगी
महिला वर्ल्ड कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीता है। भारत अभी तक इसे नहीं जीत सका है। उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2017 में रहा था तब उसने फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन, इंग्लैंड ने खिताबी मुकाबले में हरा दिया था।