Weather Update: दक्षिण पूर्वी राज्यों को छोड़कर शेष राज्यों में बारिश का ब्रेक, लेकिन बादलों का आवागमन जारी

मध्यप्रदेश में रहेंगे बादल, आज कुछ जगह हो सकती बारिश,कल से फिर तेज बारिश के आसार

632
Weather Update: दक्षिण पूर्वी राज्यों को छोड़कर शेष राज्यों में बारिश का ब्रेक, लेकिन बादलों का आवागमन जारी

Weather Update: दक्षिण पूर्वी राज्यों को छोड़कर शेष राज्यों में बारिश का ब्रेक, लेकिन बादलों का आवागमन जारी

हवाओं के रुख परिवर्तन से देश में बादलों की स्थिति भ्रमित हो रही है। हालांकि अभी भी उत्तर पूर्व से हवाएं पश्चिम की ओर चल रही हैं। वही, पश्चिमी बादलों का घुमाव भी हो रहा है। इस कारण बारिश की अनिश्चितता कुछ राज्यों में बन गई है। जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित पूर्वी राज्यों में अभी भी कई जगह तेज बारिश का असर हो सकता है।

दक्षिण के राज्यों में पूर्वी मानसून हावी है जो महाराष्ट्र तक असर डाल रहा है। राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में बादल छितरे हुए दिखाई देंगे। धूप भी निकलेगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।

मध्यप्रदेश में अभी भी उत्तर पूर्व के बादल रुक कर रहे हैं जिससे कल से फिर तेज बारिश की संभावना बन रही है।

कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बादल रहेंगे। बारिश की संभावना सामान्य रहेगी। यहां भी 2 दिन बाद अच्छी बारिश की संभावना है। आज तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र में भी अच्छी बारिश की संभावना है।