
Weather Update: उत्तर भारत में बारिश, शक्ति और मातमो चक्रवात आज खत्म, MP में आज भी बारिश की संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तरी राजस्थान से लेकर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी तक है। जबकि पीओके, लद्दाख से बादल गोलाकार हो रहे हैं जिससे जम्मू कश्मीर में भी भारी बारिश/बर्फबारी की स्थिति बन सकती है। हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना भी है।
मध्य प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी भाग में बादल रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना रहेगी। शक्ति तूफान के धूमिल होने से मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में कल से मौसम लगभग खुल जाएगा। पूर्वी भाग में मातमो तूफान के असर से सिंगरौली, रीवा, सागर आदि इलाकों में बारिश का असर हो सकता है।
भारत के पूर्व में म्यांमार के बेहद नजदीक आकर आज मातमो चक्रवात अंतिम सांस लेगा। इसके प्रभाव से चीन, म्यांमार आदि दक्षिण देशों में तेज बारिश का असर रहेगा। भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों असम अरुणाचल बंगाल आदि में चक्रवात का असर तीन दिन तक रहेगा।
पूर्वी चक्रवात के असर से ही बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में बादलों का चक्र फैला हुआ है। आज भी तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है





