Weather Update:1 अक्टूबर से MP से विदा ले सकती है बारिश,  चक्रवात नहीं पनपते तो भारी सूखा पड़ता

841

Weather Update:1 अक्टूबर से MP से विदा ले सकती है बारिश, चक्रवात नहीं पनपते तो भारी सूखा पड़ता

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में मानसून के विदा लेने का समय आ गया है। अगले तीन-चार दिन और कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है खासकर दक्षिण और दक्षिण पश्चिम में।

 

*चक्रवातों के कारण हुई बारिश*

 

यह उल्लेखनीय है की मध्य प्रदेश में मानसून अगस्त लगते ही लापता स्थिति में हो गया था। यदि सितंबर माह में चक्रवात नहीं पनपते तो मध्य प्रदेश में सूखे की स्थिति निर्मित हो जाती।

चक्रवातों के चलते ही बारिश का कोटा पूरा हुआ है और अभी भी भारत के पूर्वी क्षेत्र में चक्रवात के कारण ही बादलों का आवागमन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित दक्षिणी राज्यों में हो रहा है।

 

भारत में मानसून उत्तर पश्चिमी हिस्से में समाप्त हो चुका है केवल पश्चिम दिशा से आ रहे बादल यदा-कदा कश्मीर लद्दाख में बारिश कर सकते हैं।