
Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, MP में तेज हुई ठंड, छाया कोहरा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड का कहर बढ़ गया है। पश्चिमी हवाओं का सिलसिला भी तेज हो गया है और बादलों की आवक लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तक चल रही है।
पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है जहां पर न्यूनतम पारा 3 से 5 डिग्री तक पहुंच चुका है। पंजाब में अभी और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। श्रीनगर में तो न्यूनतम पारा माइनस 5 तक पहुंच गया है।
कड़ाके की ठंड राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तक चल रही है। महाराष्ट्र के उत्तर पूर्वी भाग में भी ठंड पड़ रही है। नागपुर में कल 11 डिग्री न्यूनतम तापमान हो सकता है। गरम रहने वाले मुंबई में भी रात के समय 23 डिग्री है, आने वाले दिनों में यहां न्यूनतम पारा 18 डिग्री तक गुलाबी ठंड का अहसास करा सकता है।
मध्य प्रदेश में आज आधी रात के बाद से लेकर सुबह देर तक घना कोहरा 75% इलाकों में छाया हुआ है। घना कोहरा गुना, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, धार, शामगढ़, इंदौर, पीथमपुर, महू, खंडवा, खरगौन, नागदा, जीरापुर, होशंगाबाद, सेंधवा, सागर, बेगम गंज, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, कटनी, नरसिंहगढ़, आदि इलाकों में फैला हुआ है। कोहरे का असर भोपाल में भी है। आंशिक असर ग्वालियर, शिवपुरी, पन्ना, सतना, पाली तक है।





