Weather Update: अब आकार ले रहा है दक्षिण-पूर्व का चक्रवात, मुसीबत बनेगा तमिलनाडु और केरल के लिए

MP में अधिकतम तापमान दो सप्ताह में 44 डिग्री तक जायेगा

793

Weather Update: अब आकार ले रहा है दक्षिण-पूर्व का चक्रवात, मुसीबत बनेगा तमिलनाडु और केरल के लिए

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

दक्षिण -पूर्व का चक्रवात अब बड़ा आकार लेता दिखाई दे रहा है, अगले दो दिन में इसके गोलाकार बनने की सम्भावना है इसका सीधा रुख तमिलनाडु और केरल की ओर है जहाँ भारी बारिश आंधी, तूफ़ान की सम्भावना बन रही है। साथ ही दक्षिण के अन्य राज्यों में भी बारिश की सम्भावना रहेगी।
दक्षिण-पश्चिम हवाओं के चलते आज दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना में तेज़ बारीश के आसार रहेंगे।
इसी के साथ जैसा की अनुमान था भारत के उत्तर -पूर्व में बना चक्रवात आते आते उलटे पैर लौट सकता है, वही हुआ है, अब यह धूमिल होकर लौट रहा है।

मध्य प्रदेश में छुटपुट बादल रहेंगे। गर्मी में तेजी आएगी। दक्षिणी चक्रवात का असर आनेवाले दिनों में प्रदेश केवल दक्षिणी सतह तक रह सकता है। अगले 12 से 14 दिनों में इंदौर में 41, भोपाल में 43 ग्वालियर में 44 और जबलपुर में 43 तक अधिकतम तापमान जा सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से कश्मीर और लद्दाख में पूरे सप्ताह बादल छाये रहेंगे, बारिश की सम्भावना भी रहेगी। लेकिन अधिकतम तापमान में 8 डिग्री तक उछाल आएगा। हिमांचल प्रदेश में भी बादल छाये रहेंगे। देहली में धूप खिलेगी और गर्मी का अहसास बढ़ेगा। राजस्थान और गुजरात बादल विहीन हो गए हैं जहाँ अब गर्मी असर दिखाएगी।