

Weather Update: राजस्थान में चक्रवात, MP में हवा- बारिश, अगले 5 दिन तापमान में घट-बढ़ रहेगी
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
दक्षिण – पश्चिमी संयुक्त विक्षोभ का असर भारत में मुख्यतः एक साथ कई राज्यों में असर कर रहा है। आज पाकिस्तान सहित भारत राजस्थान में चक्राकार स्थिति निर्मित हो रही है जिससे उदयपुर, जोधपुर, जयपुर सहित अनेक इलाकों में तेज अंधड़ के साथ चमकीली बारिश की स्थिति है। ये बादल आज पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़ में हवाओं संग बारिश कराएंगे। कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में भी बारिश होगी जबकि लद्दाख में बर्फबारी का प्रभाव रहेगा।
मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन तापमान में घट – बढ़ रहेगी। 32 डिग्री से 36 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान रहेगा। आज ग्वालियर बेल्ट सहित मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, भिंड आदि में तेज हवाओं संग बारिश की संभावना है। इंदौर क्षेत्र में दोपहर तक बादल बारिश का मौसम बन सकता है।
मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन तापमान में कम ज्यादा असर रहेगा। कल पश्चिमी भाग में अधिकतम तापमान उतरकर 32 डिग्री तक आ सकता है। गर्मी 18 मई तक 36/37 डिग्री के आसपास ही रहेगी।
दक्षिण भारत में आज तमिलनाडू और केरल में बारिश का असर रहेगा। बंगाल की खाड़ी में भी बादल चक्राकार हो रहे हैं।