Weather Update: दक्षिण में चक्रवात का जबरदस्त असर, 3 राज्यों में बारिश,MP में अगले सप्ताह से फिर होगी बारिश

897

Weather Update: दक्षिण में चक्रवात का जबरदस्त असर, 3 राज्यों में बारिश,MP में अगले सप्ताह से फिर होगी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में अभी 2 से 4 दिन तक बारिश बादल की संभावना रहेगी। पूर्वी क्षेत्र में इसका असर ज्यादा होगा। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बादल और कोहरे की संभावना बनी रहेगी।

लेकिन अगले सप्ताह से दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश फिर से शुरू हो जाएगी। इसकी मुख्य वजह होगी दक्षिणी चक्रवात के आगे बढ़ते जाने से असर।

भारत के दक्षिण में चक्रवात लगातार आकार लेता जा रहा है जिससे चेन्नई समेत तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश का असर है। हवाओं संग बादलों का असर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के पूर्वी हिस्से तक फैला है। इसके अलावा पश्चिमी बादल मध्यप्रदेश के उत्तर से उठते हुए दिल्ली को छूकर उत्तर प्रदेश से बाहर हो रहे हैं।

चक्रवात दक्षिण भारत के समुद्र तटीय इलाकों से होता हुआ उड़ीसा तक जाएगा। जिसके कारण कई प्रदेशों में बारिश की संभावना बनेगी।

इधर उत्तर भारत में बादल इन हवाओं से ऊंचे उठ रहे हैं जो सिर्फ कश्मीर और लद्दाख आदि को प्रभावित कर रहे हैं।