Weather Update: MP में बारिश का असर कम हुआ पर बंगाल की खाड़ी में जमा हो रहे बादलों से 2 दिन बाद फिर बनेगी बारिश की चाल
दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट
मौसम परिवर्तन के चलते मध्य प्रदेश में बारिश का असर कम होकर उत्तर प्रदेश की ओर चला गया है। लेकिन उत्तर पूर्व से आ रहे बादल और बंगाल की खाड़ी में जमा हो रहा समूह यह सब एक बार फिर से मध्य प्रदेश को भिगोने के लिए तैयार है।
संभावना है अगले दो दिनों में प्रदेश के पूर्व दिशा से बारिश का सिलसिला फिर शुरू होगा और मध्य प्रदेश में 14 से 16 सितंबर के बीच कई जगह भारी बारिश हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में इस समय जबरदस्त बादलों का सैलाब है। ये आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उड़ीसा तथा महाराष्ट्र के उत्तरी क्षेत्र में बारिश करने के लिए बेताब है। यहां अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश और पूर्वी राज्यों में आज भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।