
Weather Update: MP में मई-जून में अधिकतम तापमान 40/41 डिग्री रहेगा,पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी से घुमक्कड़ यात्रा में रहेगी जोखिम
मध्य प्रदेश में रात को पश्चिमी हवाओं का हल्का असर बढ़ता है लेकिन दिन में दक्षिणी हवाएं उसे गर्म कर देती है। इंदौर में अधिकतम पारा 36 से 38 डिग्री तक अभी चलता रहेगा, जबकि न्यूनतम पारा 20-21 के आसपास रहेगा। इंदौर, भोपाल के बनिस्बत ग्वालियर का न्यूनतम तापमान आज 2 डिग्री कम रहेगा। जबकि अधिकतम तापमान 37/ 38 डिग्री तक जाएगा।
विविध ऑनलाइन साइड से मिले मौसम आकलन के अनुसार मध्य प्रदेश मे अप्रैल में भी बारिश की संभावना है। जबकि मई और जून में भी बारिश रहेगी। जुलाई से लगातार बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो सितंबर तक चल सकता है। यानी दक्षिणी हवाओं के संग बारिश का सिलसिला चलने से मई और जून में तापमान में बढ़ोतरी 41/42 डिग्री से अधिक नहीं जा पाएगी। निमाड़ी इलाका ज़रूर तपेगा। लेकिन बारिश के मौसम के पहले ही मध्य प्रदेश में रोहिणी पर बारिश का साया पड़ सकता है।
उत्तर भारत में इस बार बर्फबारी बहुत ज्यादा होने वाली है। इसलिए पर्यटन के लिहाज से लद्दाख,कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से मई /जून में भी जोखिम आ सकता है। भूस्खलन के मामले बढ़ेंगे। इससे आवागमन में भारी व्यवधान हो सकता है क्योंकि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के लगातार हमले जारी रहेंगे।





