Weather Update: बादलों के आने का सिलसिला लगातार जारी, बना रहेगा ठंड का उतार-चढ़ाव

MP में सुबह तो ठंड का आलम रहेगा, दिन में तापमान में होगी हल्की वृद्धि

608
MP Weather

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

Bhopal: भारत के उत्तरी भाग में पश्चिमी विक्षोप आते रहेंगे तो दक्षिणी भाग में अब पूर्वी दिशा से बादलों का आगमन भी होता रहेगा।

आज जम्मू कश्मीर, हिमांचल और लद्दाख में हिमपात जारी रहेगा, जबकि अभी हिमपात की संभावना आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी। इससे भारत के उत्तरी भाग में ठंड का उतार-चढ़ाव पूरे महीने बना रहेगा। क्योंकि पश्चिम की तरफ से लगातार बादलों के आने का सिलसिला बना हुआ है। जबकि पूर्वी राज्यों को अभी बारिश से मुक्ति मिल गई है।

Weather Update: बादलों के आने का सिलसिला लगातार जारी, बना रहेगा ठंड का उतार-चढ़ाव

इधर दक्षिणी भाग में पूर्वी दिशा से बादलों की आवक शुरू हो गई है जो अब केरल, तमिलनाडु में अपना डेरा डालना शुरू करेंगे। इससे महाराष्ट्र से लेकर दक्षिणी राज्यों तक दिन का तापमान बढ़ने लगेगा। वहीं मध्यप्रदेश में सुबह के वक्त तो ठंड का आलम बना रहेगा जबकि दिन में तापमान में हल्की वृद्धि होने से ठंड से राहत अगले सप्ताह से मिलने लगेगी। यूँ 15 मार्च के बाद ही गर्मी का मुख्य असर शुरू हो सकेगा। यह भी संभावना बनी रहेगी कि मौसम का बीच बीच में उलटफेर हो।