Weather Update: अगले 15 दिनों तक उत्तरी राज्यों में बारिश और बर्फबारी तो MP में मई महीना गर्मी से झुलसेगा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राज्य गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से ज्यादा गर्मी का असर मध्य प्रदेश में होगा। प्रदेश में आज से लेकर मई के आखरी तक अलग-अलग स्थानों पर तापमान की स्थितियां बनेगी।
इंदौर में मई के प्रथम सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे। 24 अप्रैल के बाद ही तापमान में तेज वृद्धि होगी। अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। अप्रैल में दो-तीन बार बादल घने होने का क्रम जारी रहेगा लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर रहेगी।
भोपाल में तापमान में भी एक दिन पहले 23 अप्रैल से बढ़ोतरी शुरु होगी जो पूरे मई महीने तक 41, 42 डिग्री तक चलती रहेगी।
ग्वालियर में अधिकतम तापमान दो दिन पहले 22 अप्रैल से ही 40 डिग्री तक चला जाएगा, जो 27 अप्रैल के बाद 44 डिग्री तक जा सकता है। मई के पूरे महीने तेज गर्मी का असर ग्वालियर में 44 डिग्री तक हो सकता है।
उत्तरी पहाड़ी राज्यों में मई के प्रथम सप्ताह तक बर्फबारी और बारिश का आलम रहेगा। श्रीनगर, शिमला, केदारनाथ, बालटाल में भी मौसम 15 मई तक बेहतर रहने की संभावना है।