Weather Update: MP में 27, 28 दिसंबर को होगी बारिश (मावठा), भारत के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी

103

Weather Update: MP में 27, 28 दिसंबर को होगी बारिश (मावठा), भारत के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

अगले दो दिन 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के लिए बारिश और ओलो की मिली जुली स्थिति को पैदा करेंगे। पश्चिमी हवाओं संग दक्षिण हिस्से से आ रहे बादलों का भी समावेश होने से प्रदेश के कई हिस्से हल्की से सामान्य बारिश में तब्दील होंगे। शनिवार से तापमान में कमी शुरू हो जाएगी और 30 दिसंबर से ठंड फिर रंग दिखाएंगी। तब दिन के बजाय शाम होते ही ठंडी हवाएं तापमान को गिराएंगी।

पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तरी इलाके को छूता हुआ निकलने वाला है। इसके चलते लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में 27 को और शेष कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में 28 को बर्फबारी या बारिश के आसार बनेंगे। देहली में भी वर्षा की संभावनाएं अगले 24 से 36 घंटे में बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ से 31 दिसम्बर से जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी होने लगेगी, जिससे समूचा उत्तर भारत ठंड से बेजार रहेगा।

महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना 28 दिसंबर को बन रही है जहां बादल काफी मात्रा में रहेंगे। असर छत्तीसगढ़ तक होगा।

चेन्नई से पश्चिम दक्षिणी भाग में अधूरा चक्रवात बारिश करवाएगा। वेल्लोर गुड़लूर आदि इलाकों में कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। चक्रवात के बादलों का असर कर्नाटक आंध्र प्रदेश तेलंगाना तक फैला हुआ है।