Weather Update: MP में रोजाना गरज बिजली की चमक के साथ होगी अनायास बारिश, 27 जून और 5 जुलाई को भारी बारिश की संभावना 

3185

Weather Update: MP में रोजाना गरज बिजली की चमक के साथ होगी अनायास बारिश, 27 जून और 5 जुलाई को भारी बारिश की संभावना 

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो रहा है। लेकिन अभी पूर्वी भाग की अपेक्षाकृत शेष भाग में बारिश की संभावना बढ़ रही है। यहां प्रतिदिन बादलों का जमाव होगा, बिजली की चमक और हवाओं के साथ बारिश की संभावना अनायास बनी रहेगी। 27 जून और 5 जुलाई को मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र की तरफ से मानसून का जबरजस्त प्रवेश होगा।

मध्य प्रदेश में अभी भी बादल चक्राकार स्थिति में हैं। वे पूर्व दिशा से आकर तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से होते हुए मध्य प्रदेश की ओर प्रवेश करते हैं। यहां से पश्चिम भाग से उत्तर पूर्व की तरफ याने राजस्थान से देहली, हरियाणा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं। जबकि दक्षिण राज्यों में पूर्व दिशा से आ रहे मानसूनी बादल पश्चिम महासागर में जाकर इकट्ठा हो रहे हैं, जो धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ेंगे।