

Weather Update: MP में इस बार गर्मी 41 डिग्री से अधिक नहीं, लद्दाख में लगातार होगी बर्फबारी
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
इस साल उत्तर भारत में खासकर लद्दाख में जमकर बारिश और बर्फबारी के आसार है, बहरहाल जून तक यहां रुक-रुक कर कई बार बर्फबारी होगी। न्यूनतम डिग्री पारा अप्रैल में- 25 और मई में – 27 डिग्री तक जा सकता है। इसका असर कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी हो सकता है जहां भी मई माह तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला बीच-बीच में चल सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणी भाग से लगातार बादलों का रुख भारत के उत्तर पश्चिम भाग में पड़ रहा है। आज भी लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और पंजाब में खासी बारिश के आसार है। साथ ही दिल्ली और यूपी तक बादल छाए हुए हैं। अगले 3 दिन में दिल्ली में भी बारिश हो सकती है। राजस्थान के उत्तर पश्चिम भाग में भी बादल गहरे छाएंगे। यहां भी हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
मध्य प्रदेश के उत्तर- पश्चिम भाग में आज भी बादल दिखाई देंगे। इससे मध्य प्रदेश में तापमान में आज से और वृद्धि होगी लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में तापमान में फिर से कमी आ सकती है। जबकि ग्वालियर बेल्ट में 5 से 7 मार्च के बीच में एक बार फिर ठंडी लहर चल सकती है।
वर्ष 2025 में मध्य प्रदेश में गर्मी का असर पिछले साल से कम रहेगा। यहां पर गर्मी मार्च – महीने से ही असर दिखाएगी, जबकि अप्रैल- मई में अधिकतम पारा 40/41 डिग्री के बीच ही चलेगा।
Weather25.com की माने तो जून माह से मध्य प्रदेश में प्री मानसूनी बारिश दस्तक दे देगी।