Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ हवाएं अब भारत की ओर,MP में उत्तर से पश्चिम दिशा तक मानसून का गहराया साया

9103

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ हवाएं अब भारत की ओर,MP में उत्तर से पश्चिम दिशा तक मानसून का गहराया साया

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के बादल अब पश्चिमी हवाओं के संग भारत में पश्चिमी राज्यों की ओर अग्रसर है। आज पश्चिमी हवाओं का असर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगा। जबकि हवाओं का बहाव पंजाब से होते हुए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिम भाग में रहेगा।
उत्तर पूर्व की हवाओं का प्रभाव उत्तर प्रदेश, बिहार पूर्वी राज्यों से लेकर झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र सहित दक्षिण राज्यों की तरफ चलेगा।

मध्य प्रदेश में आज उत्तर से लेकर पश्चिमी भाग तक मानसूनी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश की संभावना रहेगी, कहीं तेज बारिश होगी तो कहीं सामान्य और कहीं केवल बादल छाए हुए नजर आएंगे।