समाज कार्य के महत्त्व पर राष्ट्रीय स्तर वेबिनार संपन्न

511

समाज कार्य के महत्त्व पर राष्ट्रीय स्तर वेबिनार संपन्न

आलीराजपुर: आलीराजपुर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजकार्य विभाग ने हाल ही में समाज कार्य के महत्त्व पर राष्ट्रीय स्तर वेबिनार हुआ। इस दौरान विभिन्न राज्यों के समाजसेवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को वेबिनार के माध्यम से एक मंच उपलब्ध कराया गया। डॉ. सुधा जैन, सह-प्राध्यापक इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क मुख्य अतिथि थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. महेन्द्र सिंह ने किया।

WhatsApp Image 2023 03 24 at 3.41.49 PM

समाजसेवी और सुप्रसिद्ध साहित्यकार अनिल तंवर ने जनजातीय क्षेत्र के विकास में समाजकार्य की आवश्यकता और महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों के समूह से समाज का निर्माण होता है और समाज के हर सदस्य को दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। समाज में व्याप्त रीति रिवाजों, परम्पराओं की विसंगति को दूर किया जाना चाहिए, तभी हम सही तौर पर समाज कार्य कर सकेंगे।

समाजसेवी सुधीर जैन ने कहा प्रत्येक व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग है। हमें दूसरों की मदद के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता कादूसिंह डुडवे, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम से समाजकार्य की प्राध्यापक डॉ. माला वर्मा, समाजकार्य विभाग के प्राध्यापक पंकज पाठक, शासकीय महाविद्यालय मनावर से समाजकार्य के प्राध्यापक सतीष सोलंकी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन अतिथि विद्वान प्राध्यापक अमित गढेवाल ने किया।