Wedding Anniversary : वैवाहिक वर्षगांठ को बनाया यादगार, 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर नेत्रदान का लिया संकल्प!

समाजजनों ने भी नेत्रदान करने का लिया संकल्प!

389

Wedding Anniversary : वैवाहिक वर्षगांठ को बनाया यादगार, 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर नेत्रदान का लिया संकल्प!

Ratlam : जिले के ग्राम पलसोडा निवासी मांगीलाल धर्मपत्नी श्रीमती तेजुबाई सिंदल के सुपौत्र, मुकेश तथा श्रीमती रानी सिंदल के सुपुत्र के विवाह समारोह में सामाजिक संस्था जय कैला के सदस्यों के निवेदन पर माता-पिता ने ऑन-लाइन नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरकर अनूठी पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर परिवार, समाज, रिश्तेदार एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

इन दम्पति की प्रेरणा से कार्यक्रम में शामिल अधिकांश समाजजनों ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा ने मुकेश तथा श्रीमती रानी सिंदल का बहुमान किया।

 

बता दें कि संस्था द्वारा रतलाम, उज्जैन और देवास में नेत्रदान जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसका परिणाम हैं कि रतलाम में नेत्रदान करने वालों की संख्या में तेजी से वृध्दि हुई हैं। जैसे रतलाम सेव, सोना और साड़ी के लिए प्रसिध्द हैं, उसी तरह नेत्रदान में भी नम्बर 1 बनें और प्रसिद्ध हों, इसी तारतम्य में जय कैला माता संस्था के सदस्य जुटे हैं।

इस अवसर पर महाराजा गुरु गोविंद सिंह आम्बा, ठाकुर गुरु प्रताप सिंह, जावरा उप कार्यालय प्रभारी ठाकुर युवराज सिंह राणावत, जावरा संंयोजक युवा समाजसेवी अब्बास बोहरा, पंडित अशोक शर्मा, पंडित सुरेशचन्द्र शर्मा सहित 4500 नागरिक उपस्थित थे। पंडित विजय शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार माना।