Wedding Preparations Again : 8वीं शादी करने से पहले नारकोटिक्स का नकली अफसर पकड़ाया!

NCB के I-Card की जांच के लिए उसे इंदौर लाया जाएगा!

856

Wedding Preparations Again : 8वीं शादी करने से पहले नारकोटिक्स का नकली अफसर पकड़ाया!

Indore : यदि छत्तीसगढ़ की पुलिस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के नकली इंस्पेक्टर इंद्रनाथ लकड़ा को गिरफ्तार नहीं करती, तो उसने आठवीं शादी करने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन, उससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बार छत्तीसगढ़ के एक बैंक की कैशियर उसके चंगुल में फंस गई थी। पर, 7वीं पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे जल्दी ही इंदौर लाए जाने की तैयारी है।

पुलिस के मुताबिक, जिस दिन इंद्रनाथ को पकड़ा उसके अगले दिन वह 8वीं शादी करने जा रहा था। रिमांड पर पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मुझे लड़कियों को ठगने में मजा आ रहा था। अब इंदौर पुलिस उसे पूछताछ के लिए लाने की तैयारी में है। इंदौर के लसूड़िया थाने में गुरुवार 4 मई को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की शिकायत के बाद नकली एनसीबी इंस्पेक्टर छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने ठगी की 17 वारदात कबूल चुका है। ज्यादातर ठगी उसने शादी के नाम पर की। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, अन्य महिलाओं की तरह इंद्रनाथ ने रायपुर की एसबीआई बैंक में पदस्थ एक केशियर को सोशल मीडिया पर पहले फॉलो करना शुरू किया। फिर उसका मोबाइल नंबर लेकर बातें करना शुरू कर दीं।

इंद्रनाथ ने उसे भी खुद को एनसीबी इंस्पेक्टर बताकर झांसे में लिया। वह 11 फरवरी 2023 को ममता से शादी करता, लेकिन इससे एक दिन पहले ही पुलिस ने उसे 10 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया। इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस ने बताया कि इंद्रनाथ को जल्द ही गिरफ्तार कर इंदौर लाया जाएगा। यहां पुलिस उससे एनसीबी के नकली कार्ड के बारे में पूछताछ करेगी।

नक्सली हमले की नकली कहानी 
धर्मजयगढ़ (छत्तीसगढ़) पुलिस के मुताबिक 7 महिलाओं को शादी के नाम पर शिकार बना चुका इंद्रनाथ सभी महिलाओं को एक ही कहानी सुनाता था। वह बताता था कि बचपन में ही माता-पिता की नक्सली हादसे में मौत हो गई। उसने सरकारी होस्टल में रहकर पढ़ाई की। पढ़ाई करने के दौरान उसे सरकार से भी मदद मिली थी। पुलिस ने इंद्रनाथ के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला और उसकी पूरी कुंडली निकाली। पुलिस ने इंद्रनाथ जिन होटलों और इलाकों में रुकता वहां की जानकारी भी निकाली। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है।

डिप्टी रेंजर पत्नी की कार जब्त
छत्तीसगढ़ की धर्मजयगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपी इंद्रनाथ ने रिमांड के दौरान पुलिस के सामने करीब 17 वारदातें कबूल की। उसने शादी के नाम पर भी ठगी की और शादी के बाद भी ठगी की। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान इंद्रनाथ उर्फ रोहित लाकड़ा से जो कार जब्त की गई थी, वह भी उसकी शिकायतकर्ता डिप्टी रेंजर पत्नी अनिता की निकली। अनिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इंद्रनाथ ने मुझसे पांच लाख रुपए लिए और मेरे ही नाम से लोन लेकर नई कार खरीद ली।

परिवार में किसी को जानकारी नहीं 
इंद्रनाथ ने कबूला कि उसका सपना अफसर बनने का था। इंद्रनाथ चार बहनों का इकलौता भाई है। उसके पिता को भी नहीं पता था कि वह इतनी महिलाओं से ठगी की वारदातें कर चुका है। वह छत्तीसगढ़ के ही जशपुर का रहने वाला है। उसने यहां पहले अफसर बन छोटी मोटी ठगी की। इस काम में उसे मजा आने लगा। इसके बाद उसने अपनी प्रोफाइल बना ली और वह महिलाओं के साथ ठगी करने लगा।