Weekly AC Special Train : मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली वीकली AC स्पेशल ट्रेन चलेगी!

तीन फेरों का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा!

844

Weekly AC Special Train : मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली वीकली AC स्पेशल ट्रेन चलेगी!

Indore : ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के मध्य एक जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन के कुल तीन फेरों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली एसी स्पेशल 9, 16 एवं 23 जून शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 16 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (00.15/00.20) होते हुए अगले दिन 12.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09004 नई दिल्‍ली मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल, 10, 17 एवं 24 जून शनिवार को नई दिल्‍ली से 14.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (00.25/00.28) होते हुए अगले दिन रविवार को 11.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम , कोटा एवं मथुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी एवं आठ थर्ड एसी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।