Weekly Train : वडोदरा-हरिद्वार के बीच स्पेशल वीकली ट्रेन चलेगी!

531

Weekly Train : वडोदरा-हरिद्वार के बीच स्पेशल वीकली ट्रेन चलेगी!

Indore : यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग पूरी करने के लिए रतलाम मंडल के दाहोद व रतलाम स्टोपेज के साथ वडोदरा और हरिद्वार के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 09129 / 09130 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन गर्मी के दौरान 16 राउंड लगाएगी। ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट विकली स्पेशल 6 मई से 24 जून तक हर शनिवार को वडोदरा से 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 2.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट विकली स्पेशल 7 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 5.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी व रुड़की स्टेशनों पर स्टोपेज दिया गया है। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर व सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।