Weekly Trains Will Run Again : इंदौर-वैष्णो देवी और इंदौर-पटना साप्ताहिक ट्रेनें फिर चलेगी!
इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली और रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली छ: जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को निर्धारित समय के बाद निरस्त कर दिया गया था। लेकिन, यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इन निरस्त ट्रेनों को फिर चलाया जाना तय किया गया है।
फिर से चलाई जाने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :
(1) गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से 19 जुलाई से 27 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, अजमेर से 20 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगी।
(2) गाड़ी संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से 19 जुलाई से 30 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, बनारस से 21 जुलाई से 1 सितम्बर तक चलेगी।
(3) गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस इंदौर से 26 जुलाई से 30 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 28 जुलाई से 1 सितंबर तक चलेगी।
(4) गाड़ी संख्या 09324 इंदौर-पुणे स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस इंदौर से 20 जुलाई से 31 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस पुणे से 21 जुलाई से 1 सितम्बर तक चलेगी।
(5) गाड़ी संख्या 09343 डॉ अम्बेडकर नगर (महू) -पटना स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से 21 जुलाई से 25 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 09344 पटना -डॉ अम्बेडकर नगर (महू) स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस पटना से 22 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगी।
(6) गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 27 जुलाई, 2023 से 28 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, पटना से 25 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, परिचालन दिन, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।