Welcome New Year : नए साल के जश्न और भगवान की आरती के साथ इंदौर ने नए साल का स्वागत किया!
Indore : 31 दिसंबर की रात शहर में नए साल के जश्न और मंदिरों में आरती के साथ मनाई गई। होटलों-रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस, पबों में साल की विदाई और नए साल के स्वागत की पार्टियां हुईं। बड़ी संख्या में लोग इन पार्टियों में पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया। डीजे के गानों पर इंदौरी जमकर थिरके।
इसके अलावा अलग-अलग मंदिरों में लोगों ने भगवान के दर्शन भी किए। खजराना गणेश मंदिर में रात 12 बजे भगवान गणेश की आरती की गई। रात 10 बजे से लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों ने भगवान गणेश की आरती की। सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खजराना गणेश के पट जनता के लिए खोल दिए।
कई होटलों, रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने नए साल का जश्न मनाया। डीजे और लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठाया। इन आयोजन में परिवार के साथ बच्चों के साथ बुजुर्ग भी थे। होटल, रिसोर्ट और क्लबों में युवा देर रात तक थिरकते नजर आए
देर रात तक पुलिस तैनात रही
शहर के प्रमुख चौराहों पर रात में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग भी की। टूव्हीलर और फोरव्हीलर गाड़ियों को रोककर चेक किया गया। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की गई। कई लोगों को समझाइश भी दी। अधिकारियों से लेकर पुलिस जवान सड़कों पर तैनात दिखे।
शराब और डांस के बीच अश्लीलता
खजराना इलाके के रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान नाबालिग लड़के-लड़कियां शामिल हुए। पार्टी में देर रात तक शराब और डांस के बीच अश्लीलता का माहौल देखने को मिला। नशे में झूमते युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
सख्ती से कार्रवाई करने में असफल
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी पब और होटलों को तय समय पर बंद करवाने और नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, पब में नियमों की अनदेखी हुई और प्रशासन पार्टी में सख्ती से कार्रवाई करने में असफल रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पब के अंदर अश्लील डांस और नाबालिगों की मौजूदगी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। पब खजराना थाना क्षेत्र में आता है, जहां सख्ती के निर्देश होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आई।