WhatsApp: 1जनवरी 2025 से इन एंड्रॉइड फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, लिस्ट देखें!

478
WhatsApp
WhatsApp

WhatsApp: 1जनवरी 2025 से इन एंड्रॉइड फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, लिस्ट देखें

नए साल से लाखों एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. इसकी वजह पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है. पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो ये आपके ल‍िए जरूरी खबर है. क्‍योंक‍ि WhatsApp ने ये घोषणा की है क‍ि वह आने वाले साल से कुछ खास एंड्राॅयड हैंडसेट पर काम करना बंद कर देगा. साल की शुरुआत से ही लाखों एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगी. दरअसल, मेटा के मालिकाना हक वाली यह ऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है. लगभग हर साल ऐसा होता है, जब WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद करती है. नए फीचर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं कर पाते और कई बार सुरक्षा कारणों से भी ऐसा किया जाता है.

एंड्रॉयड के इस वर्जन पर बंद हो जाएगी WhatsApp 

अगर आप अब भी एंड्रॉयड का KitKat वर्जन यूज करते हैं तो आपके लिए मुश्किल होने वाली है. 10 साल पहले आए इस वर्जन पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है. इसका मतलब है कि अगर 1 जनवरी, 2025 के बाद KitKat वर्जन वाले फोन में WhatsApp नहीं चल पाएगी. अगर ऐसा करने से रोकना है तो आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना पड़ेगा या नया फोन लेना पड़ेगा.

इन फोन में चलना बंद हो जाएगी WhatsApp

1 जनवरी, 2025 से WhatsApp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है-

इन हैंडसेट्स पर WhatsApp नहीं करेगा काम
–सैमसंग गैलेक्सी एस3,
–मोटोरोला मोटो जी,
–एचटीसी वन एक्स
–सोनी एक्सपीरिया जेड.
–सैमसंग गैलेक्सी एस3
–सैमसंग गैलेक्सी नोट 2, सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी
–मोटोरोला मोटो जी (पहली पीढ़ी)
–मोटोरोला रेजर एचडी

–मोटो ई 2014
–एचटीसी वन एक्स
–एचटीसी वन एक्स+
–एचटीसीडिजायर 500
–एचटीसीडिजायर 601
–एलजी ऑप्टिमस जी
–एलजी नेक्सस 4
–एलजी जी2 मिनी
–एलजी एल90
–सोनी एक्सपीरिया जेड
–सोनी एक्सपीरिया एसपी
–सोनी एक्सपीरिया टी
–सोनी एक्सपीरिया वी

इसलिए अपडेट करना है जरूरी

WhatsApp के नए-नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करते रहना जरूरी है. साथ ही यह सिक्योरिटी के लिए जरूरी है. बग को दूर करने के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती रहती है. अगर ऐप को अपडेट न किया जाए तो ये बग नुकसान पहुंचा सकते है. इससे ऐप यूज करने का अनुभव खराब होने समेत पर्सनल जानकारी चोरी होने तक का डर रहता है.