सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 19 लाख रुपए के गेहूं और चावल जब्त

18771

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 19 लाख रुपए के गेहूं और चावल जब्त

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल अनुविभाग के खेतिया में कल शाम एक जिनिंग फैक्ट्री परिसर से करीब 19 लाख रुपए मूल्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं और चावल जब्त किए गए हैं।

बड़वानी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि अवैध रूप से अनाज के संग्रहण की एक सूचना के आधार पर पानसेमल के एसडीएम रमेश सिसोदिया, तहसीलदार और सहायक आपूर्ति अधिकारी को श्रीनाथ जिनिंग एवं ख्याति जिनिंग के परिसर की जांच करने भेजा गया।

WhatsApp Image 2025 08 04 at 2.06.16 PM
जांच में करीब 700 क्विंटल गेहूं और करीब 15 क्विंटल चावल पाया गया, जो प्रथम दृष्टिया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होना पाए जाने से इसकी जब्ती और सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई।

जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 18.80 लाख रु है।

उन्होंने बताया कि जिनिंग के प्रोपराइटर मुकेश जोगी लाल जैन के विरुद्ध मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 13(2) का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध पाया गया है।
उन्होंने बताया कि पीडीएस की यह सामग्री कहां से प्राप्त की गई है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।