Why Black Daughter : काली बेटी हुई तो पत्नी को घर से निकाला!
Shivpuri : शहर के पुराने इलाके में रहने वाली एक महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई कि मेरा पति मेरे चरित्र पर अनावश्यक शंका करता है। मुझे डिलीवरी के समय बेटी पैदा हुई, उसका रंग सांवला है। इस पर पति ने मुझे घर से निकाल दिया। उसका आरोप है कि तू तो गोरी है, फिर बेटी काली क्यों पैदा हुई। महिला का कहना है कि ये तो बहाना है, असली कारण दहेज है। मुझसे 10 लाख दहेज मांगा जा रहा है।
महिला का कहना है कि दो साल पहले हमारी शादी हुई थी।मुरैना में रहने वाला पति हमेशा से मुझ पर शक करते हैं और इसलिए मुझे प्रताड़ित भी करते हैं, मेरे साथ मारपीट भी करते हैं। महिला के पति का कहना है कि तुझे काली बच्ची क्यों हुई। तेरा और मेरा रंग तो साफ है, इसलिए ये बच्ची मेरी नहीं हो सकती। तेरा चरित्र खराब है मैं तुझे अपने साथ नहीं रख सकता और उसने मुझे छोड़ दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि काली लड़की का बहाना लेकर मुझे घर से निकाल दिया, जबकि मुझे दहेज के लिए घर से निकाला गया है। मेरे घर वाले उनकी डिमांड पूरी नहीं कर सकते। इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
महिला ने यह भी जानकारी दी कि एक महीना पहले महिला थाने में भी शिकायत की थी, थाना प्रभारी ने पति को दो बार बुलाया भी, पर वो नहीं आया। लेकिन, FIR नहीं लिखी गई थी। इसीलिए अब महिला ने एसपी से शिकायत की है, उन्होंने कहा कि पति के खिलाफ FIR लिखी जाएगी। महिला ने यह भी बताया कि सास-ससुर भी उसे ताने मारते हैं।