धर्मेंद्र के किसिंग सीन के बारे में पूछने पर बेटी ईशा का चेहरा हुआ शर्म से लाल, कहा- उन्हें भी पहले इस बारे में नहीं पता था

87 साल के धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग दिया Liplock सीन

819

धर्मेंद्र के किसिंग सीन के बारे में पूछने पर बेटी ईशा का चेहरा हुआ शर्म से लाल, कहा- उन्हें भी पहले इस बारे में नहीं पता था

शा देओल इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि उनकी शॉर्ट फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा उनके पापा धर्मेंद्र की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और भाई सनी देओल की गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

images 12

धर्मेंद्र ने तो फिल्म में किसिंग सीन भी दिया शबाना आजमी के साथ जो काफी शॉकिंग था। इस पर अब ईशा का भी रिएक्शन सामने आ गया है और उन्होंने कहा कि उन्हें भी पहले इस बारे में नहीं पता था।

entertainment dharmendra broke silence on kissing shabana azmi in rocky aur rani ki prem kahani says there is no age for romance dvy | Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani में शबाना

पिता के किस सीन पर बोलीं
फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में ईशा से धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर रिएक्शन मांगा तो वह पहले शरमा गई थीं। ईशा ने कहा कि वह भी सरप्राइज थीं जब उन्होंने देखा। ईशा बोलीं, हमें इसके बारे में बिल्कुल नहीं पता था। वो हमारे लिए भी सरप्राइज था। लेकिन दोनों बहुत ही क्यूट लगे। दरअसल, वो प्रोफेशनल एक्टर्स हैं यार।

ईशा ने इसके अलावा इस बारे में भी बताया कि उनकी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उनके पैरेंट्स का कैसा रिएक्शन था और कैसे वे बच्चों की उनसे तुलना पर क्या सोचती हैं।हमें हमेशा पैरेंट्स का आर्शीवाद चाहिए होता है। मां होने के नाते मैं भी अपने बच्चों को आर्शीवाद देती हूं। ये बहुत ही जरूरी है तो जब मैंने एक दुआ जैसे सब्जेक्ट को चुना तो दोनों ने मुझे मोटिवेट किया। ईशा ने बताया कि कैसे उनके पैरेंट्स को हमेशा उनकी चिंता रही है क्योंकि वो उसी फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं जिसमे वह पहले से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मेरे पैरेंट्स लीजेंड हैं। तो उन्हें भी एक वक्त पर ऐसे लगा कि वो इतने बड़े स्टार हैं और उनके बच्चे भी इसी प्रोफेशनल में हैं तो उनसे तुलना जरूर होगी। तो वो खुश हैं अब।

ईशा की फिल्म एक दुआ
ईशा की फिल्म एक दुआ की बात करें तो इसमे वह एक मां का किरदार निभाती हैं जो अपनी बेटी को परिवार में पूरा हक दिलाने के लिए वकील बन जाती है। फिल्म को राम कमल ने डायरेक्ट किया है और इसमे ईशा के अलावा अनिरुद्ध जोशी भी अहम किरदार में थे।