When SP Dances : SP, ASP के थिरकने से थिरके अधिकारी, जानिए क्या था मौका?
Ratlam : रतलाम में SP और ASP का एक कार्यक्रम में डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया था जिसके वीडियो शनिवार को सामने आए।
कार्यक्रम में जब एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा ने डांस किया तो अन्य अधिकारी भी अपने आप को रोक नहीं सकें और थिरकने लगे। सभी अधिकारी, तुनक तुनक ताना ना, आयो रो म्हारो ढोलना.. रंगीलो भारत ढोलना.. गीत पर डांस कर रहे थे।
इस मिलन समारोह में कलेक्टर राजेश बाथम, डीआईजी मनोज सिंह, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा , एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे सहित तमाम पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए थे।
बता दें कि शहर के सैलाना रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। जहां जिले में शांतिपूर्ण चुनाव निपटने की खुशियां मनाते हुए फिल्मी गानों पर डीआईजी सिंह, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी खाखा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों व एसडीओपी, थाना प्रभारियों ने भी जमकर डांस किया। एसपी को जमकर थिरकते देख अन्य अधिकारी भी अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाए थे। इस दौरान महिला अधिकारी भी मौजूद रही।
एसपी राकेश खाखा ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जॉइंट कार्यक्रम रखा गया था। सभी ने चुनाव भली-भांति अच्छी तरीके से इसका समापन किया। उन्होंने कहा कि अभी मतगणना शेष हैं। सभी चुनाव में व्यस्त थे। चुनाव में पुलिस व मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती हैं। इस कारण यह मिलन समारोह भोज का आयोजन किया गया था।