Why Dirt In Clean City : जब शहर को साफ़ रखना जरुरी, तब फूलों और पन्नी पटाखों से गंदगी!

सांसद और पार्षद की मौजूदगी रंजीत हनुमान इलाके में यात्रा निकली! 

695

 Why Dirt In Clean City : जब शहर को साफ़ रखना जरुरी, तब फूलों और पन्नी पटाखों से गंदगी!

Indore : एक तरफ जब पूरा शहर प्रवासी भारतीयों के स्वागत में सजकर तैयार है, शहर के एक इलाके में जनप्रतिनिधि ही गंदगी करने में लगे हैं। शहर के पश्चिमी इलाके में एक धार्मिक यात्रा के दौरान सड़कों पर फूलों और पन्नी पटाखों से इतनी गंदगी की गई कि सफाईकर्मियों को भारी परेशानी हुई। इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को भी दी गई है।

रंजीत हनुमान से कीमती गार्डन तक निकलने वाली भागवत कथा यात्रा के दौरान सांसद शंकर लालवानी और वार्ड 66 की पार्षद कंचन गिदवानी की मौजूदगी में बड़े इलाके में फूल बरसाए गए और पन्नी पटाखे चलाए गए। फूलों के बरसाने और पन्नी बरसाने वाले पटाखे चलाने से सड़कें कचरे से पट गई। आश्चर्य यह कि न तो सांसद ने ऐसा करने से रोका और न पार्षद ने।

IMG 20230107 WA0051

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि हम कई दिन से निरंतर सफाई कर रहे हैं और लोग भी हमारा पूरा साथ दे रहे हैं। लेकिन, आज सांसद और पार्षद की मौजूदगी में रंगीत हनुमान के बड़े इलाके में सड़कें गन्दी कर दी गई। जबकि, विदेशों से आने वाले अतिथि इंदौर आ गए हैं और उनके आगमन के लिए अन्नपूर्णा और रणजीत हनुमान इलाके पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। पर , आज जो हुआ उससे बड़ा इलाका फिर गंदगी का शिकार हो गया। एक तरफ स्वच्छता के मामले में शहर की अच्छी छवि बनना है, पर इस धार्मिक यात्रा ने बेवजह इलाके को गन्दा कर दिया।

 

निगम के इस अधिकारी के मुताबिक, हमारे सफाईमित्र दिन-रात मेहनत करके शहर को स्वच्छतम बनाने में लगे हैं। फिर ऐसे महत्वपूर्ण समय में विदेशी मेहमान अपने शहर को देखने आ रहे हैं। इस दौरान रंजीत हनुमान मेन रोड पर यात्रा निकालकर पार्षद और सांसद ने अनुचित कार्य किया है। जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई करवाई गई है।