जब इटारसी की फ़िज़ा मे घुले इंद्रधनुष के रंग

899

जब इटारसी की फ़िज़ा मे घुले इंद्रधनुष के रंग

इटारसी से संजय शिल्पी की रिपोर्ट

इटारसी।कविवर पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में ,रविवार को प्रशासनिक अधिकारी , संभागीय उपायुक्‍त, जनजातीय कार्य जयप्रकाश ‘जय ‘ के काव्य संग्रह शीर्षक चलो इंद्रधनुष हो जाएं, का विमोचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुआ। चारों अतिथियों डा.प्रकाश उपाध्याय, रतलाम, डा.सुधीर शर्मा,भोपाल,चंद्रकांत अग्रवाल इटारसी व एस डी एम मदन सिंह रघुवंशी के स्वागत के बाद मेजबान कवि जय प्रकाश जय ने स्वागत भाषण, अतिथियों का परिचय एवं अपनी कविता के बारे मे बताया कि स्कूल कॉलेज के समय से साहित्य का एक बीज मस्तिष्क मे था, जो मॉं नर्मदा की पवित्र भूमि मे आकार प्रस्फूटित हुआ।

उन्होंने इस हेतु नर्मदापुरम जिले के तीन महान साहित्यकारों माखनलाल चतुर्वेदी , भवानी प्रसाद मिश्र तथा हरिशंकर परसाई को भी याद किया।श्री जय ने बताया कर्तव्य के दौरान यात्रा के समय जो समय खाली होता था, उस समय दिमाग में बहुत विचार चलते रहते थे, तो सोचा की इन्हे शब्दों और वाक्यों का आकार देकर कुछ रचा जाए। यह पहला काव्य संग्रह “चलो इंद्रधनुष हो जाएं” उसी की अभिव्यक्ति है। कविताओं में आम लोगों के जीवन को ही आधार बनाया है। मुख्य अतिथि ,काव्‍य संग्रह की भूमिका लिखने वाले एवं काव्‍य संग्रह का नामकरण करने वाले महारानी लक्ष्‍मीबाई कन्‍या स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय भोपाल के प्रोफेसर एवं कवि डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि जयप्रकाश ‘जय’ की कविताऐं मनोभावों की सहज, सरल अभिव्‍यक्ति है।

इस संग्रह की कविताओं में जीवन की अनुभूतियो के अनेक रंग है,आस्‍था है, विश्‍वास है, प्रेम है, कर्म है और अपराजित इच्‍छा शक्ति भी है जो निरंतर संघर्षरत रहने की प्रेरणा देती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासकीय कवि जय के गुरु , महाविद्यालय सैलाना जिला रतलाम के पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रकाश उपाध्‍याय ने कहा कि जय जाबरा महाविद्यालय में अध्‍यापन के दौरान मेरे प्रिय तथा प्रतिभावान छात्र रहें हैं। इनकी कविताऐं रिश्‍ते, जि़न्‍दगी, प्रकृति और संवेदनाओं का अद्भुत मिश्रण है। कविताओं को पढ़ने पर लगता है कि वे आम आदमी के मन की बात कहती हैं। जिन कविताओं में यह गुण होता है वे कविताऐं पाठकों की भी पसंद होती है। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यिकार चन्‍द्रकांत अग्रवाल,इटारसी ने अपने संबोधन में कहा कि इस काव्‍य संग्रह का विमोचन इटारसी शहर में होना, शहर के लिए गौरव की बात है। उन्‍होंने कहा कि जो प्रशासनिक अधिकारी रचनात्‍मक और साहित्यिक गतिविधियों से जुड़ा होता है वो सरल,संवेदनशील और सहज होता है। उनकी कविताएं सूर्यकांत त्रिपाठी निराला से प्रेरित लगती हैं।

विशेष अतिथि एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने कहा कि आप अपनी रचनात्‍मकता को बनाये रखें। आपकी कविताऐं एवं कविता संग्रह लोकप्रियता की बुलंदीयों को छुऐं यह शुभकामना है। समारोह को श्री जय के बड़े भाई जगदीश चन्‍द्र यादव तथा सहायक आयुक्‍त जनजातीय कार्य श्रीमती चंद्रकांता सिंह ने भी संबोधित किया। श्री जय के भतीजे दर्शन यादव, सहायक कमांडेंड सीआरपीएफ, भोपाल ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन चन्‍द्रेश मालवीय ने किया। विमोचन के अवसर पर सैकड़ों की संख्‍या में जिले भर के व आसपास के जिलों के भी प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।