जब हनुमान जी की शरण में पहुंचे कांग्रेसी, जिम्मेदारों को सद्बुद्धि देने किया सुंदर काण्ड पाठ

585

जब हनुमान जी की शरण में पहुंचे कांग्रेसी, जिम्मेदारों को सद्बुद्धि देने किया सुंदर काण्ड पाठ

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में इटारसी की जनता की सबसे बड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे वेंटिलेटर, मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं , स्पेशलिस्ट डॉक्टर, और स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें आज सायं काल यहां स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । ज्ञात रहे कि

प्रथम चरण में ज्ञापन तहसीलदार,इटारसी को दिया था। द्वितीय चरण में इटारसी शहर में विशाल रैली निकालकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तृतीय चरण में एसडीएम को घुटने टेक कर ज्ञापन दिया। चतुर्थ चरण में बरसते पानी में सभी ने नंगे पैर रैली के रूप में जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पांचवें चरण में आज शाम अस्पताल परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रार्थना करी कि सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों को सद्बुद्धि देवें ताकि मरीजों का समय पर उचित इलाज हो सके और इलाज के अभाव में अब किसी की जान ना जाए ।

 

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने मीडिया से कहा कि कई महीनों से हम इस मांग को उठा रहे हैं । इतना बड़ा कोरोना का हाल बीत गया लेकिन फिर भी इटारसी में वेंटिलेटर नहीं आया। सरकार की नीतियों के चलते जिम्मेदार अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण इस अस्पताल की हालत बद से बदतर हो गई है । बस बिल्डिंग बना कर रख दी लेकिन उसमें डॉक्टर नहीं है, स्टाफ नहीं है मशीनरी नहीं है अच्छे सर्जन नहीं है, आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है। फिर बिल्डिंग का क्या अचार डालेंगे। क्या इटारसी की जनता ने वोट नहीं दिए। क्या इटारसी की जनता टैक्स नहीं देती । फिर क्यों भाजपा की सरकार इटारसी की जनता के साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर रही है। बड़े बड़े अधिकारी तो डॉक्टरों को घर पर बुला लेते हैं लेकिन आम जनता का क्या । गांव की जनता का क्या गरीब किसान, गरीब मजदूर, गरीब आम इंसान तो सिर्फ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पर डिपेंड है लेकिन अभी तक अस्पताल में सुविधा के अभाव में इलाज के अभाव में ना जाने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया। यह दर्द वही जानेंगे जिनका अपना कोई इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। जिम्मेदारों को जनता की आवाज सुनाई नहीं देती। लेकिन हम भी वचनबद्ध हैं । भगवान हनुमान जी महाराज के सामने कसम खाकर कहते हैं कि जब तक इस अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं आ जाता हम आंदोलन लगातार जारी रखेंगे भले ही हमें आमरण अनशन क्यों ना करना पड़े।