जब विधायक ने ठेले पर तली पकोड़ी

1279

जब विधायक ने ठेले पर तली पकोड़ी

Ratlam : विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा हैं, त्यों-त्यों चुनाव में अपना भाग्य आजमाने को लेकर जनप्रतिनिधि और चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले घर गली मोहल्लों और चौराहों पर पहुंचकर केनवासिंग कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 08 10 at 12.59.33 PM

ऐसा ही माजरा आलोट क्षेत्र के बड़ावदा नगर में देखने को मिला
जहां क्षेत्रिय विधायक मनोज चावला सोमवार को बस स्टैंड पर अपने कार्यकर्ता साथियों को लेकर घर घर और प्रतिष्ठानों पर मेल मिलाप कर रहे थे।तब पास में ही एक ठेले पर वह खुद पकौड़ी तलने लग गए।जिसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई व ठहाके भी लगाएं।वैसे चावला सहज सरल जनप्रतिनिधि होने के कारण इसी तरह की लोकप्रियता जनता के बीच बनाते आए हैं।