इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी। इटारसी व जिले के इतिहास में कदाचित पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी नपा अध्यक्ष ने किसी निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता की आधुनिक तकनीक से जांच स्वयं अपने हाथों से की हो। आज अचानक वार्ड क्रमांक 30, सिंधी कॉलोनी की पहली लाइन में बन रही सड़क का निरीक्षण नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने पार्षद धर्मदास मिहानी के साथ किया। यहां सड़क की गुणवत्ता स्लम्प कोन से नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने जांची।
जांच रिपोर्ट में हालांकि गुणवत्ता ठीक मिली।
नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि सड़क निर्माण में डल रहे मटेरियल की तत्काल जांच के लिए यह तकनीक अपनाई जाती है, इसे अभी अभी हमने इटारसी में प्रारम्भ किया है।
क्या है स्लम्प कोन:
इंजीनियर आदित्य पांडे ने बताया कि इस कोन में तीन लेयर बिछाई जाती है। प्रत्येक लेयर पर 30 स्टोक स्टील की छड़ी से मारे जाते हैं। इसके बाद कोन को खोला जाता है। यदि मटेरियल गिरता है तो उसके अनुपात से हम गुणवत्ता की जांच कर सकते है कि इसमें कितनी सीमेंट, गिट्टी और रेत मिलाई गई है।