नई कार बार-बार बिगड़ी तो किसान ने अपनाया अनूठा तरीका, बैलगाड़ी से टोचिंग कर एजेंसी भेजी नई कार
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: एक नामी कंपनी की कार खरीदने के बाद जब वह कार बार-बार बिगड़ी तो छतरपुर जिले के एक किसान ने शिकायत करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। दरअसल किसान ने अपनी नई कार को बैलगाड़ी से टोचिंग करके एजेंसी के लिए रवाना किया है, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में है।
कार खरीदने वाले किसान का नाम दिलीप शर्मा है जिन्होंने पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के झांसी शहर की एजेंसी से रिनॉल्ट कंपनी की डस्टर कार खरीदी थी। दिलीप के मुताबिक उनके द्वारा खरीदी गई नई कार का एक पुर्जा तीन बार खराब हो चुका है। कंपनी द्वारा हर बार कार मंगवाकर रिपेयरिंग करवाकर उसका चार्ज वसूला जा रहा है। ऐसे में दिलीप का समय और पैसा दोनों खर्च हो रहा है जिससे वह परेशान हो गया है। इसी के चलते दिलीप ने इस बार शिकायत का नया तरीका अपनाया है।
अब दिलीप ने अपनी खराब कार की बैलगाड़ी से टोचिंग कर एजेंसी के लिए रवाना की है। जिसे देखकर लोग हैरान हैं और ऐसे में कार कंपनी की रेपुटेशन खराब हो रही है।