वरिष्ठ अधिकारी और MLA की नोकझोंक: अधिकारी ने कहा- आप के सम्मान का आगे से ध्यान रखूंगा!

जानिए क्या है पूरा मामला!

603

वरिष्ठ अधिकारी और MLA की नोकझोंक: अधिकारी ने कहा- आप के सम्मान का आगे से ध्यान रखूंगा!

भोपाल: मध्यप्रदेश में कल एक प्रदर्शन को लेकर विधायक पीसी शर्मा, संचालक लोक शिक्षण केके द्विवेदी के व्यवहार को लेकर नाराज हो गए और उनकी काफी नोकझोंक भी हुई। बाद में संचालक ने कहा कि वे एमएलए साहब के सम्मान का पूरा ध्यान रखेंगे।

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे चयनित अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में विधायक पीसी शर्मा लोक शिक्षण संचालक से बात करने पहुंचे थे। दफ्तर के कक्ष में बैठे संचालक ने पहले तो विधायक से मिलने से मना कर दिया। यह देख विधायक गुस्सा भी हुए और आश्चर्यचकित भी और वे सीधे उनके कमरे में घुसे और संचालक से कहा कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि से मिलने का मना करने का आपका तरीका ठीक नहीं है।
इस पर संचालक ने कहा कि यह मेरे कक्ष का मामला नहीं है। MLA ने कहा कि भले ही यह आपके कक्ष का मामला ना हो लेकिन आपको मेरे से बात तो करना चाहिए, आखिर कार्यालय और विभाग तो आपका ही है और आप यहां विराजे हैं। आपका यह तरीका उचित नहीं है। इस पर संचालक ने कहा कि मैं भविष्य में आप के सम्मान का पूरा ध्यान रखूंगा।
बता दें कि चयनित अभ्यर्थी बीते 8 मई से लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।अभ्यर्थियों की मांग है कि प्रथम काउंसलिंग के रिक्त पदों पर पद वृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग का रोस्टर जारी कर इन पदों में EWS के 848 पद और अन्य वर्गों के 5943 रिक्त पद है, जिन्हें नियमानुसार द्वितीय काउंसलिंग में नहीं जोड़ा गया है। जनजाति कार्य विभाग ने प्रथम पदों को द्वितीय काउंसलिंग में जोड़कर चरणबद्ध तरीके से भर्ती पूरी की है। अभ्यर्थियों द्वारा जनजाति कार्य विभाग जैसी काउंसलिंग की मांग की जा रही है।