सुशासन का लक्ष्य कब तक हासिल होगा …

सुशासन का लक्ष्य कब तक हासिल होगा …

कौशल किशोर चतुर्वेदी

आगर मालवा जिले की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुशासन का मतलब जनता तक बिना लिए दिए योजनाओं का लाभ पहुंचे। अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर को पूरा प्रदेश सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में संगठन अटलजी की जयंती 25 दिसंबर को प्रत्येक बूथ पर सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। पार्टी नेता लाभार्थियों से सरकार की उपलब्धियों और सुशासन पर चर्चा करेंगे। भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन पर लाभार्थियों से चर्चा करेंगे। जिला केन्द्रों पर अटलजी की कविताओं और उनके व्यक्तित्व पर केन्द्रित व्याख्यान मालाएं आयोजित होंगी।

अटल जी की जयंती हो और मोदी मन की बात करें तो समझने की बात है कि अटल जी की प्रतिक्रिया क्या होगी? यही कि मन की बात छोड़ो नरेंद्र…यह बताओ राजधर्म ठीक से निभा रहे हो या नहीं। तब निश्चित तौर से मोदी का जवाब भी यही होगा कि अटल जी मैं राजधर्म पूरी निष्ठा से निभा रहा हूं। गुजरात के तो आप साक्षी रहे हैं, वहां अमम-चैन कायम है। अब पूरे देश में अमन-चैन कायम हो रहा है। आप चाहें तो नजर डाल सकते हैं। चाहें तो अपने सखा लाल कृष्ण आडवाणी जी से पूछ सकते हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को विदाई दे दी गई है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक अमन-चैन बना हुआ है। राजधर्म की सीख मुझे याद है आपकी, अब तो पड़ोसी पाकिस्तान भी भूल से भी गुस्ताखी नहीं कर रहा। और अटल जी ठहाके मारकर हंस दिए …कि चीन तो अपनी हद में है नरेंद्र। और मोदी जवाब दिए कि नहीं है तो हो जाएगा आपके आशीर्वाद से। अभी पहले वह कोरोना से तो निपट ले। वैसे हमने सब ठीक कर दिया है। पूरी दुनिया में भारत माता की जय-जयकार हो रही है। सब खुश है, आप चाहें तो अपने सखा आडवाणी जी से पूछ सकते हैं। उन्होंने मेरा पूरा जीवन बनाया है और गुरु की तरह मुझे तरासा है। मेरे राजनैतिक जीवन के हर पल के वह साक्षी हैं। जिस राम मंदिर से उन्होंने अपना और पार्टी का ग्राफ आसमान पर पहुंचाया था, 2024 के पहले वह भव्य राम मंदिर दुनिया में सनातन धर्म का ध्वजा फहराएगा। आप बिल्कुल चिंता न करें अटल जी, मैं आपके सखा आडवाणी जी से उनके जन्मदिन पर मिलकर आशीर्वाद भी लेता हूं और मार्गदर्शन भी लेता हूं। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं और हर बूथ पर आपको याद करते हुए मन की बात सुनकर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। अटल जी मुस्कराए और इशारा करते हुए बोले कि बिना लिए दिए वाला सुशासन कब तक आ पाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सुशासन का मतलब जनता तक बिना लिए दिए योजनाओं का लाभ पहुंचे। कहीं यह सदी पूरी तो नहीं निकल जाएगी इस लक्ष्य को हासिल करने में। मोदी ने हाव भाव से आस्वस्त किया कि नहीं साहब। पर सोचने लगे कि राज्यों के लिहाज से कब तक की टाइमलाइन बता दूं कि अटल जी की आकृति ओझल हो गई…।

Author profile
UntitleRReEEeRFEe
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।