Where Is Jayaparada: पूर्व सांसद जयाप्रदा कहां गई!पुलिस को भी नहीं मिल रही है लोकेशन, यूपी से मुंबई तक तलाश रही पुलिस!
लखनऊ: सुप्रसिद्ध एक्टर और सपा की पूर्व सांसद जया प्रदा को लेकर बड़ी खबर आ रहीं है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है लेकिन वे मिल नहीं रही है।
रामपुर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम गठित की है।
टीम पूरी ताकत से उन्हें खोजने में जुटी है लेकिन उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है। पुलिस कई जगहों पर छापेमारी भी कर चुकी है।
दरअसल रामपुर की स्पेशल MP-MLA कोर्ट में चल रहे मुकदमों में जयाप्रदा लगातार गैर हाजिर चल रही हैं। उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
बता दे कि जयाप्रदा 2019 में BJP से लोकसभा का चुनाव रामपुर लोकसभा क्षेत्र से लड़ी थी और हार का सामना करना पड़ा था। उसी दौरान आदर्श आचार संहिता के दो मुकदमे दर्ज हुए थे।
पुलिस ने अब उनके करीबियों से भी संपर्क साधा है। इस बीच पुलिस ने शहर में स्थित उनके नर्सिंग कॉलेज में भी छापेमारी की लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल सका है।