Who Will Andhra DGP: 10 अधिकारी हैं पात्र,रेड्डी और गुप्ता दौड़ में सबसे आगे, जनवरी में रिटायर हो रहे हैं वर्तमान DGP राव 

73
IPS Reshuffle

Who Will Andhra DGP: 10 अधिकारी हैं पात्र,रेड्डी और गुप्ता दौड़ में सबसे आगे, जनवरी में रिटायर हो रहे हैं वर्तमान DGP राव 

 

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौजूदा DGP चौधरी द्वारका तिरुमाला राव (IPS: 1989) जनवरी, 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राव को विस्तार मिलने की संभावना नहीं है, जिन्हें 20 जून, 2024 को राज्य पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था।

 

इस पद के लिए डीजी रैंक के 10 अधिकारी पात्र हैं, जिनमें मदिरेड्डी प्रताप (IPS: 1991) और हरीश कुमार गुप्ता (IPS: 1992), सतर्कता और प्रवर्तन महानिदेशक, सबसे आगे हैं।

अन्य अधिकारियों में पीएसआर अंजनेयुलु (IPS: 1992) शामिल हैं, जो निलंबित हैं, जबकि पूर्व DGP कासि रेड्डी राजेंद्रनाथ रेड्डी (IPS: 1992) भारत के चुनाव आयोग की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। अन्य संभावित दावेदार अंजनी कुमार (IPS: 1990) हैं, जबकि नलिन प्रभात (IPS: 1992), डॉ. महेश दीक्षित (IPS: 1993) और अमित गर्ग (IPS: 1993) वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।