Whose 250 kg Luggage : कौन है वो स्टार क्रिकेटर जो 250 किलो के 27 बैग लेकर ऑस्ट्रेलिया गया, जिसमें 17 बैट रखे!

303

Whose 250 kg Luggage : कौन है वो स्टार क्रिकेटर जो 250 किलो के 27 बैग लेकर ऑस्ट्रेलिया गया, जिसमें 17 बैट रखे!

इस लगेज के लाखों रुपये BCCI को भरने पड़े, अब विदेशी दौरों के नए नियम बनाए गए!

Mumbai : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया गई टीम में इंडिया का एक स्टार प्लेयर अपने साथ 250 किलो लगेज लेकर गया, जो निर्धारित वजन से 100 किलो ज्यादा था। ढाई सौ किलो के 27 बैग के लाखों रुपये बीसीसीआई को चुकाना पड़े। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से निकल गई। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट में कई बदलाव हुए। दस साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारना आसान नहीं था। इसके कई नतीजे निकले। स्टार खिलाड़ियों पर सवाल उठे। उनके भविष्य पर भी चर्चा हुई। ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हो गईं। खिलाड़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। गौतम गंभीर का कोच के रूप में कार्यकाल लगातार बिगड़ रहा है।

इस घटना के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों में अनुशासन लाने के लिए 10 नियम बनाए। खिलाड़ियों को इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा। इनमें से दो नियम सख्त है, एक है घरेलू क्रिकेट खेलना और दूसरा परिवार के साथ यात्रा पर रोक। एक और नियम है जिस पर ज्यादा बात नहीं होती, यह है सामान की सीमा। नए नियम के अनुसार, खिलाड़ी 150 किलो से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकते।

27 बैग लेकर ऑस्ट्रेलिया जाने वाला खिलाड़ी कौन है, यह तो पता नहीं है। लेकिन, इन 27 बैग में सिर्फ उसका सामान नहीं था। कुछ उसके परिवार और निजी सहायकों के भी बैग थे। इस सामान में 17 बैट भी थे, जिससे समान का वजन ढाई क्विंटल हो गया था। इतने बैट होने से अनुमान है कि वह कोई बल्लेबाज है। ऑस्ट्रेलिया में यह खिलाड़ी एक शहर से दूसरे शहर घूमता रहा। BCCI को इसका खर्चा उठाना पड़ा। हालांकि, सही रकम नहीं बताई गई, लेकिन यह लाखों में होगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरे खिलाड़ी भी ऐसा करने लगे। इसके बाद BCCI ने नियम सख्त कर दिए। अब कोई भी खिलाड़ी 150 किलो से ज्यादा सामान विदेश नहीं ले जा सकता। अगर सामान ज्यादा हुआ तो खिलाड़ी को खुद खर्चा देना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी से यह नियम लागू हो जाएँगे। खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि परिवार दुबई नहीं जा पाएगा। क्योंकि वहाँ 25 दिन से ज्यादा नहीं रुकना है। नियम के अनुसार, 45 दिन या उससे ज्यादा के दौरे पर परिवार दो हफ्ते तक साथ रह सकता है।

इसका मतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह जैसी पत्नियां साथ जा सकती हैं। ये दोनों विराट कोहली और रोहित शर्मा की पत्नियां हैं। नए नियम से खिलाड़ियों में अनुशासन आएगा। साथ ही, बीसीसीआई का खर्चा भी कम होगा। यह तय है कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव की हवा चल रही है। और यह बदलाव टीम इंडिया के भविष्य के लिए अच्छा है।