जल्दी क्यों हो जा रहे हैं आउट, विराट कोहली ने बताई वजह

512
Kohli Stepped Down as Captain : कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी

नई दिल्ली: विराट कोहली अपने करियर में कभी इतने लंबे समय तक आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहे। बावजूद इसके एशिया कप से पहले पूर्व भारतीय कप्तान आत्मविश्वास से भरे हैं। कोहली का मानना है कि अगर उनके पास विपरित हालातों से लड़ने की ताकत नहीं होती तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना लंबा सफर तय नहीं कर पाते। कभी रन मशीन कहलाने वाले कोहली ने बीते 3 साल से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है।

कोहली ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मेरा खेल किस स्तर पर है और आप विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला और विभिन्न तरह की बोलिंग का सामना करने की क्षमता के बिना इंटरनैशनल करियर इतना लंबा नहीं खींच सकते। इसलिए यह मेरे लिए प्रक्रिया का आसान चरण है लेकिन मैं इसका स्वयं पर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं।’

बैटिंग अच्छी हो रही है
इसके बाद उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे में आउट होने के तरीकों पर बात की और तकनीकी खामियों में सुधार के बाद 2018 के दौरे में लगभग 600 रन बनाए। कोहली ने कहा, ‘इंग्लैंड में मैं एक तरह से ही आउट हो रहा था। वह ऐसा था जिस पर मैं काम कर सकता था और जिससे मुझे बाहर निकलना था। अभी ऐसी कोई बात नहीं है जिसे आप कह सकें कि समस्या यहां हो रही है।’

खराब फॉर्म जैसी कोई बात नहीं
कोहली को लगता है कि अगर आपका आउट होने का तरीका एक जैसा नहीं है तो अच्छी बात होती है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह असल में मेरे लिए आसान चीज है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अच्छी बैटिंग कर रहा हूं। मेरे लिए कोई मसला नहीं है। यह इंग्लैंड के 2014 के दौरे की तरह की स्थिति नहीं है जब मुझे लग रहा था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं। इसलिए मैंने एक चीज पर कड़ी मेहनत की जो मेरी कमजोरी थी और मैं उससे बाहर निकलने में सफल रहा था। अब ऐसा कोई मुद्दा नहीं है।’