Damoh News: विधायक रामबाई ने दी अफसरों को धमकी,किसान के घर कुर्की करने पहुंचे तो साबूत नहीं आ पाओगे

जानिए क्या है पूरा मामला

1007
Damoh News: विधायक रामबाई ने दी अफसरों को धमकी,किसान के घर कुर्की करने पहुंचे तो साबूत नहीं आ पाओगे
Congress.

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: जिले के पथरिया से विधायक रामबाई परिहार ने एक बार फिर अपनी दबंगई दिखाई है। उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी है।

विधायक ने कहा कि यदि बैंक के कर्ज वसूली के लिए कोई भी तहसीलदार, अधिकारी, किसानों की कुर्की करने जाएगा तो वह वहां से सही सलामत नहीं लौटेगा।

विधायक आज शाम पथरिया क्षेत्र के ग्रामीणों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी। उन्होंने किसानों के कर्ज न चुकाने पर सख्ती बरतने वाले अधिकारियों और कुर्की करने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि कुर्की के वारंट दिए जा रहे हैं , कुर्की की धमकी दी जा रही है। तहसीलदारों द्वारा यह हमारी चेतावनी समझिए कि किसी भी किसान के घर कुर्की करने पहुंचे तो उधर से साबुत नहीं आ पाओगे।