सिंधिया ने क्यों कहा- जमीन पर ट्रिपल इंजन की सरकार, आसमान में हवाई जहाज है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर में चकेरी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आज कानपुर के लोगों की आंखों में नई चमक दिख रही है। इसका पहला कारण तो ये है कि निकाय चुनाव में डबल इंजन की सरकार, ट्रिपल इंजन की सरकार में बदल चुकी है। दूसरा कारण, कानपुर एयरपोर्ट को आधुनिक बनाना है। एक तरफ जमीन पर ट्रिपल इंजन की सरकार है, दूसरी तरफ आसमान में हवाई जहाज है।उन्होंने कहा कि जिस कानपुर में 2014 में हर हफ्ते केवल 4 विमान आते थे, 600 प्रतिशत बढ़ोतरी के आधार पर 28 विमान आते हैं।
आगरा में 34 विमान और गोरखपुर में 800 प्रतिशत बढ़कर 106 विमान प्रति हफ्ते आते जाते हैं। प्रयागराज में 2023 में 154 विमान का आवागमन होता है। 6 की जगह 9 एयरपोर्ट बन चुके हैं। जेवर में ऐसा एयरपोर्ट बन रहा है, जो 6 करोड़ जनता के लिए उपयोगी होगा।
कानपुर को पंतनगर,श्रावस्ती,अलीगढ़, मुरादाबाद से जोड़ा जाएगा। अगले 3 सालों में यूपी में 11 और हवाई अड्डे शुरू होंगे। यूपी में कुल 22 एयरपोर्ट संचालित होंगे।सीएम योगी ने कहा कि देश के सबसे बड़े औद्योगिक नगरी की पहचान कानपुर की थी। अब इस टर्मिनल के जरिए कानपुर के औद्योगिक पहचान की नई शुरुआत हो रही है।
यूपी में जिन-जिन शहरों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। वहां नए उद्यम आए हैं। डबल इंजन की सरकार, डबल स्पीड से काम कर रही है। परिणाम है कि लखनऊ कानपुर के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनकर जल्द तैयार होगा।
मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि इस एयरपोर्ट को इस तरह तैयार किया गया है कि भविष्य में इसे और बढ़ाया जा सकेगा।67 तरीके से एनवायरमेंट के फीचर दिए गएएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि नया एयरपोर्ट 16 गुना बड़ा बनाया गया। 3 एयरबस एक घंटे में यहां से आ-जा सकते हैं। 100 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है। 67 तरीके से एनवायरमेंट के फीचर दिए गए हैं।
भविष्य में इनकी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। नया एयरपोर्ट अयोध्या में निर्माणाधीन है। सहारनपुर में भी एयरपोर्ट जल्द तैयार होगा। यूपी में 9 एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं।
प्रयागराज में टर्मिनल विस्तार के लिए टेंडर किए गए हैं। गोरखपुर में भी जल्द एयरपोर्ट बनाया जायेगा।कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पुराने के मुकाबले 16 गुना बड़ा बनाया गया है। ये उन चुनिंदा एयरपोर्ट में से एक है, जहां फाइटर और यात्री विमान उतर सकेंगे। एयरपोर्ट को महल की तरह तैयार किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद इसकी पुरानी डिजाइन में चेंज कर महल जैसी डिजाइन फाइनल की थी। टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान वो खुद सीएम योगी को ब्रीफ करते दिखे।150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गयाये यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसका 2800 मीटर लंबा रनवे एयरफोर्स और एयरपोर्ट को सरकार ने तैयार किया है। नए टर्मिनल को देखते हुए एयरफोर्स ने रनवे पर रात और कोहरे में उतरने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाया है। नया टर्मिनल भवन 6243 वर्ग मीटर के क्षेत्र में और 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।