Wife killed her husband : प्रेमी के साथ पति की हत्या, टुकड़े कर जमीन में गाड़े

नशे में महिला के बड़े बेटे ने दोस्त को बताया और राज खुला

2086

Indore : शहर में दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ। एक पत्नी ने दोस्त के साथ मिलकर पति को गला घोंट दिया। फिर उसका सिर, धड़ और हाथ-पैर अलग-अलग कर दिए। धड़ को जमीन में दफन कर दिया। मामले का खुलासा उसके 19 साल के नशे के आदी बेटे ने किया। उसने नशे में दोस्तों से कह दिया कि मां ने पिता की हत्या कर बॉडी बाथरूम में गाड़ दी है।

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया अब उसके घर में खुदाई हो रही है। पुलिस के मुताबिक, महिला के बाथरूम में तो कुछ नहीं मिला, लेकिन जब महिला की निशानदेही पर जब दूसरी जगह खुदाई की गई, तो पति का शव कुछ फीट नीचे मिल गया। युवक का धड़ बोरी में बंद मिला। पुलिस उसके हाथ-पैर और गर्दन की तलाश कर रही है।

टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि किसी शख्स ने सूचना दी थी कि उमरीखेड़ा के पास कांकड में रहने वाली 40 साल की सुनीता ने पति बबलू को मार डाला। पुलिस ने जब महिला से पूछा तो उसने बताया कि पति मुझे निर्वस्त्र करके मारता-पीटता था। उसको छोड़कर कहीं और रहने लगी, तो वहां भी शराब पीकर आता और मारपीट करता। इसके बाद महिला ने अपने दोस्त को सारी बात बताई और पति की हत्या का प्लान बनाया। पुलिस का कहना है कि मामला फिलहाल लंबा चल सकता है, क्योंकि सुनीता बार-बार बयान बदल रही है।

इस तरह की हत्या

महिला ने पुलिस को बताया कि पति बबलू हर वक्त उसके साथ गलत सुलूक ही करता था. इस बीच उसकी दोस्ती अपने से 5 साल छोटे रिजवान से हुई। प्लान के मुताबिक, सुनीता ने 5 फरवरी को दाल-बाटी बनाई और उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर बबलू को खिला दिया। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद महिला और रिजवान ने उसका गला घोंट दिया। उसके हाथ, पैर, गर्दन और धड़ काटकर अलग-अलग कर दिए। इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंक दिया और धड़ को जमीन में गाड़ दिया।

दोस्त की तलाश

पुलिस को सुनीता के दोस्त रिजवान की भी तलाश है। उसके साथ मिलकर ही सुनीता ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। इस मामले में अभी रिजवान नहीं पकड़ाया। लेकिन, सुनीता और उसके बीच संबंध होने की बात सामने आई है। इसी के चलते बबलू को रास्ते से हटाया गया। सुनीता और बबलू के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा प्रशांत (19) नशे का आदी है। इसी ने नशे की हालत में मां की करतूत दोस्तों के सामने उजागर की थी। पुलिस सूचना देने वाले प्रशांत के दोस्त और प्रशांत के छोटे भाई ध्रुव को तलाश रही है।