पत्नी ने पति की हत्या कर बताया एक्सीडेंट , पुछताछ में हुआ खुलासा

904

पत्नी ने पति की हत्या कर बताया एक्सीडेंट , पुछताछ में हुआ खुलासा

 

रतलाम: ग्राम सिमलापाडा में आधी रात को हुए विवाद में 7 वीं पत्नी ने टॉमी मारकर पति की हत्या कर दी और अगले दिन दोपहर को पुलिस को एक्सिडेंट की कहानी गढ़ी और बताया कि रात 2 बजे पति खुन से लथपथ होकर घर आए उन्हें सुबह उठाया तो नहीं उठें।

पुलिस को सूचना में देरी,घायल पति को अस्पताल नहीं ले जाना जैसी शंकास्पद स्थिति देखकर, पुलिस ने परिवार,पड़ोसियों से पुछताछ की तो यह बात सामने आई कि रात में पति पत्नी के बिच विवाद हुआ था।

तब पुलिस की सख्ति पर पत्नी संतोष बाई ने राज उगलते हुए बताया कि विवाद होने पर मैंने ही लोहे की राड से पीट पीट कर पति की हत्या कर दी।पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

 

बुधवार शाम को पत्रकार वार्ता में एएसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि थाना दीनदयाल नगर फलोदी गांव में मंगलवार 27 दिसंबर को ग्राम सिमलापाडा से फरियादी संतोष बाई पति प्रमेश सिंगाड़ ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसके पति प्रमेश सिंगाड़ 26 दिसंबर सोमवार को रात करीब 2:00 ट्रैक्टर चला कर घर वापस आया।तो वह खून से लथपथ था। संतोष बाई ने पुलिस को बताया कि उसने जब पति से पूछा कि क्या हो गया तो पति बोला कि कल बताऊंगा और पिछले कमरे में जाकर लेट गया।

सुबह उठकर पत्नी ने जब चाय का पूछा तो पति नहीं उठा।हाथ लगाकर देखा तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।तब मुझे लगा कि मेरे पति मर चुके थे। मामले को लेकर महिला की सूचना पर दीनदयाल नगर थाना रतलाम पर मर्म पंजीबद्ध किया गया

IMG 20221229 WA0004

IMG 20221229 WA0003

 

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास से भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया एवं एफ एस एल अधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।तथा मृतक का पी.एम करवाया गया।स्वतंत्र साक्ष्यों व मृतक के परिजनों आदि से पूछताछ की गई।

पुलिस जांच के सामने आया कि मृतक प्रमेश सिंगार का अपनी पत्नी संतोष बाई से शराब के नशे में गाली गलौज कर विवाद करने के दौरान संतोष बाई ने लोहे की रॉड से मृतक प्रमेश के साथ मारपीट की गई।जिससे मृतक प्रमेश को गंभीर चोट लगने व अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण उसकी मौत हो गई।मृतक की पत्नी द्वारा हत्या करना पाया जाने से आरोपियां संतोष बाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा भी हत्या करना स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया।तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड (टॉमी) को जप्त किया गया।

*इनकी रही सराहनीय भूमिका-*

दीनदयाल नगर थाना एस आई शांतिलाल चौहान,मुकेश सस्तियां,जितेंद्र सिंह कनेश, एएसआई पी एस अलावे,प्रधान आरक्षक जयेन्द्र सिंह राठौर, नवीन पटेल,अर्चना बाथरी,

निशा चौबे,आर.रोशन राठौर, आर.अजीत सिंह,आर.नरेंद्र मुनिया,आर.अशोक यादव,आर. देवीसिंह एवं साइबर सेल से आरक्षक विपुल भावसार , आरक्षक मयंक व्यास,आरक्षक राणा प्रताप और शादाब खान की मुख्य भूमिका रहीं।