पद्मश्री अभय छजलानी को पत्नी शोक

1317

 

इन्दौर: वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी की धर्मपत्नी एवं विनय छजलानी की माताजी श्रीमती पुष्पा छजलानी का मंगलवार को इन्दौर में दुखद निधन हो गया।

श्रीमती छजलानी की अंतिम यात्रा कल सुबह 11:30 बजे डायस्पार्क कैम्पस, 65 बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग से पंचकुइया श्मशान घाट जायगी।

आदरणीया पूज्य श्रीमती पुष्पाजी छजलानी का निधन तिवारी और मीडियावाला परिवार की निजी क्षति है।

मैं जब इंदौर में जनसंपर्क विभाग में जॉइंट डायरेक्टर था तब अनेकों बार बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित नईदुनिया कंपाउंड में अभय जी के निवास पर जाने का मौका मिला तब आदरणीय भाभीजी के भी दर्शन लाभ का मौका मिलता था। स्वाति को भी वे बहुत स्नेह करती थी और हमेशा पूछताछ करती थी कि अब क्या लिख रही हो। जब भी नई दुनिया में स्वाति की कहानी छपती थी तब वे फोन कर उसका उत्साहवर्धन करती थी। वह कहती थी कि मैंने स्वाति के सभी कहानी संग्रह कई बार पढ़ा है।उनका व्यक्तित्व सहज,सरल और आध्यात्मिक था।

तिवारी परिवार और मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि💐